logo

सावधान रहिये, सतर्क रहिए आप पर भी आ सकता है कॉल

सावधान रहिए सतर्क रहिये
नीचे लिखे नंबर से हमारे स्कूल के प्रअ अनिल कुमार द्विवेदी जी के यहां उनके नंबर पर करीब 11 बजे फोन आया इस शख्स ने कहा आप अनिल द्विवेदी बोल रहे हैं तो जवाब मिला हाँ, आप कहा हैं उसने पुलीसिया नकल में पूछा जवाब मिला कि विद्यालय पर, उसने पूछा कि आपका लड़का कहाँ है बोले कि घर पर उसने धौंस जमाते हुए कहा कि आपका लड़का 6 लड़कों के साथ ड्रग्स में लिप्त पाया गया है, मैं एक साइड में आकर बात कर रहा हूँ, आपके पास एकाउन्ट में तीन चार लाख रूपये हैं तो बताइये मैं एक नंबर भेज रहा हूँ जो गूगल पे का है उस पर जल्दी भेजिए नहीं तो आपके लड़के को जेल भेजा जा रहा है वो लगातार बातें करता रहा कि जल्दी भेजिए तब इनका माथा ठनका कहा कि मेरे पास 10 हजार हैं तो बोला कि ठीक है तुरंत भेजिए अब तो पूरा यकीन हो चला कि मैं ठगा जा रहा हूँ तो इन्होंने कहा कि भेजता हूँ कह कर फोन काट दिया तुरंत लड़के से बात की तो निश्चित हुआ कि वह पूरी तरह सुरक्षित घर में आराम से है इस बीच उसका पुनः कई बार फोन आया पर ये तो अपने लड़के से बात कर रहे थे! जब वो समझ गया कि लगता है अब यहाँ दाल गलने वाली नहीं है! उस समय मैं अपने क्लास में था! थोड़ी देर के लिए बहुत टेंशन दें दिया था! पर अध्यापक को छलना सबके बूते की बात नहीं है पर लगभग सभी के बच्चे बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं ऐसी कोई बात हो तो सबसे पहले फोन काटें और अपने लड़के से या लड़की से बात करें! जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि पुलिस का ड्रेस पहना है अपना नाम अजय बता रहा था और 92 से शुरू नंबर पाकिस्तान को इशारा कर रहा है मेरे लिखने का मकसद यही है कि ख़ास कर महिलाएं इसके शिकार हो सकती हैं! घबरायें नहीं तुरंत किसी और को लड़के / लड़की का नंबर मिलाने को कहें और बात करें!

167
9024 views